

डेस्क खबर ..छत्तीसगढ़ के जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को चाम्पा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप था कि विधायक साहू ने अपने घर का एसी आउटर यूनिट और किचन की चिमनी पड़ोसी के घर की ओर निकाला था। पड़ोसी द्वारा आपत्ति जताने पर विधायक ने उनके दामाद से कथित तौर पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इतना ही नहीं, घटना की मोबाइल रिकॉर्डिंग जबरन डिलीट कराने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू मारपीट करने के बाद पड़ोसी से माफी मांगते सुनाई दे रहे हुए , जबकि इस लड़ाई झगड़े में एफ आई आर चांपा थाना में दर्ज हुई है कहा जा रहा है कि विधायक जी पुलिस गिरफ्तारी के डर से माफी मांग रहा है…
इस ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते है
चाम्पा पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2), और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद विधायक साहू को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को रायपुर भेजी गई है। मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और स्थानीय प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


