पत्नी और साले को गोली मारने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार .. पारिवारिक विवाद में गोली मारकर साले की थी हत्या ,पत्नी पर गोली चलाकर हुआ था फरार ..।
देखिए फायरिंग का दहला देने वाला LIVE VIDEO …


डेस्क खबर मध्यप्रदेश — ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के सहारन गांव में हुए सनसनीखेज दोहरे फायरिंग केस में फरार चल रहे आरोपी विक्की संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते अपने साले ओंकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी और पत्नी दलजीत कौर को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में हैरान और दिल दहला देने वाला इस हत्याकांड का लाइव वीडियो भी सामने आया है जहां गोली चलने के बाद चीख पुकार मच गई थी । इस दिल दहला देने वाली वारदात का सामने आए लाइव वीडियो ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने विक्की संधू को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से गृहक्लेश चल रहा था। घटना के दिन पीड़िता की भाई ओंकार अपनी बहन दलजीत को ससुराल छोड़ने आया था, जहां अचानक विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान गुस्से में आए विक्की संधू ने पहले साले ओंकार को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी दलजीत को भी गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दलजीत को परिजनों द्वारा तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल आरोपी विक्की संधू पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।