
जागरूक नागरिक की मांग
डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे ट्रक व भारी वाहन लगातार दुर्घटनाओं के आंकड़ो को बढ़ाने का काम कर रहे है। हाईवे मे दौड़ते और रात के अंधेरे मे खड़े इन वाहनों में दाईं या बाईं ओर मुड़ने के लिए आवश्यक इंडीकेटर एवं रेडियम पट्टियाँ लगभग नही लगी रहती है जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती ही । लापरवाह भारी वाहनो के चालक खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन कर लोगो की जान ले रहे है वावजूद उसके जिम्मेदार अधिकारी गंभीर लापरवाही पर आँख मूंदे बैठे नजर आ रहे है।
कई बार इन वाहनों के अचानक मुड़ने या ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहे वाहन चालकों को भ्रम होता है, जिससे टक्कर की स्थिति बनती है और कई मामलों में यह दुर्घटनाएँ जानलेवा साबित होती हैं। इसके बावजूद, ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ जैसे जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते, जिससे ऐसे लापरवाह चालक बेखौफ होकर नियमों की अनदेखी करते रहते हैं।
यह अत्यंत आवश्यक है कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग संयुक्त रूप से ऐसे भारी वाहनों पर निगरानी रखें। जिन वाहनों पर इंडीकेटर और रेडियम पट्टी न हो, उन पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए तथा संबंधित चालकों के लाइसेंस निलंबित अथवा रद्द किए जाएं। प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक भारी वाहन पर इंडीकेटर और रेडियम पट्टियाँ अनिवार्य रूप से लगी हों। इससे न केवल सड़क सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि अनमोल जानों को भी बचाया जा सकेगा। समय रहते ठोस कदम उठाना अब बेहद जरूरी हो गया है। नहीं तो लोगो की जान जाती रहेगी और अधिकारी आंकड़े जारी करते रहेगे।
