Uncategorized

महिला पंच की निर्वस्त्र कर चाचा भतीजे ने की बेरहमी से पिटाई..!
पुलिस ने मामूली धाराओ के तहत किया मामला दर्ज पीड़िता को थाने मे कहे अपशब्द .! इंसाफ के लिए पीड़िता पहुची एसपी के द्वार लगाई मदद की गुहार.!



डेस्क खबर बिलासपुर.. / जिले की रतनपुर पुलिस द्वारा महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई करने वाले चाचा भतीजे पर लगे गंभीर आरोप की शिकायत के बाद भी थाने मे आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओ के तहत मामला दर्ज होने से नाराज महिला पंच और परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई है शिकायत पत्र मे पीड़ितों ने इंसाफ नही मिलने परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए अपने आप को लाचार बताया है l


दरसल कल सुबह जब पीड़िता अपने घर मे काम कर रही थी उसी दौरान आरोपी चाचा भतीजे ने उस पर टंगीया हाथ मे लेकर जमकर मारपीट की इस मामले के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,इन वीडियो मे आरोपियों की एक महिला के साथ की गई क्रूरता भी साफ दिखाई दे रही है l
एक महिला के घर मे घुस कर बेदर्दी से निर्वस्त्र कर महिला की पिटाई की शिकायत पर थाने से अबशब्द का इस्तेमाल करते हुए थाने से भगाने का गंभीर आरोप महिला पंच ने रतनपुर पुलिस पर लगाए है, वही इन आरोपो पर थाना प्रभारी का कहना है  की मेडिकल रिपोर्ट गंभीर नही है इसलिए गंभीर मामला नही बनता है साथ ही थाना प्रभारी का कहना है की यह उनका पारिवारिक मामला है इसलिए भी अपराध गभीर नही है


जानकारों का भी मानना है की एक चुने हुए महिला पंच के साथ हुई इस दरिदंगी के वीडियो सामने आने के बाद भी इतने महिला सम्बन्धित गभीर मामले मे थाना ने घोर लापरवाही बरती है, और ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए, l
अब देखना होगा की एक गुंडे के थाने मे हंगामे के वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिस वालो को सस्पेंड करने वाले बिलासपुर पुलिस कप्तान महिला सम्बन्धित गंभीर अपराध के पर घोर लापरवाही बरतने वाले अफसरो पर कब और क्या कार्यवाही करते है ???
शिकायत पत्र उपर नीचे

error: Content is protected !!