डेस्क खबर

ACB और EOW का बड़ा एक्शन: सहायक आयुक्त सहित कई अफसरों के  ठिकानों पर छापा.. अधिकारियों मे मची खलबली.।


जगदलपुर। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और सुकमा में बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त ट्राइबल आनंद जी सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की खबर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर स्थित उनके आवास पर ACB और EOW की टीम ने दबिश दी है। छापेमारी का संबंध सप्लाई और वित्तीय गड़बड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह कार्रवाई जिला खनिज न्यास निधि (DMF) की राशि में गड़बड़ी के मामले से संबंधित है।
ACB की टीम ने बीजापुर में सहायक आयुक्त के घर और जगदलपुर के धरमपुरा स्थित उनके निवास में भी छापा मारा। इसके अलावा उनके दो रिश्तेदारों के बैलाबाजार और धरमपुरा के एक अन्य मकान पर भी छानबीन की जा रही है।
सुकमा जिले में भी ACB और EOW की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी है। सुकमा के डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) समेत कई कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी जारी है। सुकमा जिले के कोंटा और छिंदगढ़ ब्लॉक में भी अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
रायपुर से पहुंची ACB और EOW की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अब तक की जांच में कई अहम दस्तावेजों के मिलने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, इस छापेमारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

error: Content is protected !!