डेस्क खबर

VIDEO –होली पर्व पर बिलासपुर में उपद्रव: पुलिसकर्मियों पर हमला, चाकूबाजी और हंसिया से वार..!
थानेदारों और अफसरों ने बरती कोताही, थानो मे FIR के लिए घंटो करना पड़ा पुलिसकर्मियों को इंतजार..!
पुलिस कप्तान ने दिखाई सख्ती तब आरोपी हुए गिरफ्तार..!

डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर पुलिस के तमाम दावो के बाद भी होली पर्व के दौरान बिलासपुर में कई हिंसक घटनाएं सामने आईं, जिसमें बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की, इस दौरान हुड़दंगीयो ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे जमकर उत्पात मचाते हुए बवाल किया। बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की टीम के वर्दीधारियो के साथ बदमाशो ने घेर कर  मारपीट करते हुए घायल भी कर दिया।

बदमाशो के द्वारा मारपीट की घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिसकर्मियों को FIR करवाने के लिए घंटो थाने मे इंतजार करना पड़ा। जब पूरे मामले की जानकारी एसपी को हुई तब जाकर कप्तान के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो सका। मारपीट की घटना के बाद थानेदार और पुलिस अफसरों द्वारा अपने ही विभाग के पुलिसवालो को घंटो थाना मे बैठाये रखने की चर्चा विभाग मे जोरों पर है।

पुलिसकर्मियों पर हमला, FIR दर्ज कराने में देरी ..



तोरवा क्षेत्र के बॉम्बे आवास के पास होली के दौरान कुछ बदमाशों ने प्रधान आरक्षक पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर थाने लाया। दूसरी घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां पेट्रोलिंग गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मियों को नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने घेरकर मारपीट की और विवाद किया।


इन घटनाओं में पुलिसकर्मियों को ही थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और घंटों इंतजार करना पड़ा। बाद में एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस सूत्रों की माने तो होली त्यौहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले की जानकारी थाना प्रभारी से लेकर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावे की कार्यवाही कर मामले को चलता करने की चर्चा से पुलिसवालों मे आक्रोश है। 

घटना सामने आने के बाद अपराध दर्ज कराने को लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को थानो मे फरियादियों की तरह घंटों थानो मे बैठना पड़ा और कार्रवाई को लेकर अपने ही थाने में बेबस और लाचार नजर आए।इनकी इस लाचारी और बेबसी से को देखने के बाद थाना प्रभारी और इनके ऊपर के उच्च अधिकारियों जिस तरह से अपने स्टाफ के साथ बर्ताव किए वह समझ से परे था। इनके इस रुख से पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरता हुआ नजर आ है।

चाकूबाजी और हंसिया से हमला


तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनकापा-खमरिया में होली खेलते समय दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में सुनील बंजारे पर गाली देने से मना करने पर गोपाल चतुर्वेदी ने हंसिया से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!