डेस्क खबर

VIDEO – मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन…।
टी आई सहित 4 पुलिस जवान युवक को नीचे उतारने टावर मे चढ़े.



डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान रोशन कश्यप के रूप में हुई है, जो टावर पर चढ़कर हंगामा कर रहा है।  घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति को संभालने के लिए थाना प्रभारी (टीआई) सहित चार पुलिस जवान टावर पर चढ़े और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं। युवक किस कारण मोबाइल टावर मे चढ़ा है इस बात का पता नही चल पाया है। स्थानीय निवासी के अनुसार युवक की दिमागी हालत ठीक नही है।



फिलहाल युवक के टावर पर चढ़ने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस युवक से बातचीत कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल खबर लिखने तक युवक को टावर से नीचे नही उतारा जा सका है  और युवक को सुरक्षित उतारने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम करता नजर आ रहा है।

error: Content is protected !!