डेस्क खबर

VIDEO –साप्ताहिक बाजार में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,  समाज ने की कार्यवाही की मांग..!
कपड़े मे पैर लगने के मामूली विवाद मे दुकानदार  ने की युवक की बेरहमी से पिटाई …



डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कसरैया साप्ताहिक बाजार में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है। वही इस घटना मे युवक को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज भी जारी है।
घटना के अनुसार, डूमरखोली निवासी एक युवक, जो पंडो विशेष पिछड़ी जनजाति से संबंध रखता है, साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गया था। बाजार में स्थित एक कपड़ा दुकान में उसका पैर गलती से वहां रखे कपड़ों पर लग गया, जिससे दुकानदार नाराज हो गया। इस मामूली बात पर दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट कर दी।


इस मारपीट की घटना के चलते  पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद से पंडो समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाज के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल  कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!