कोरबाडेस्क खबर

Cg news – नही रुक रहा रफ़्तार का कहर,  सड़क हादसे में आरक्षक की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर..



डेस्क खबर कोरबा:  छत्तीसगढ़ मे लाख दावो के बाद भी रफ़्तार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है और सड़क दुर्घटनाओ के चलते लोगो की जान जा रही है।  कोरबा जिले के दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 123 भूपेंद्र कंवर की बीती देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा कटघोरा के समीप ग्राम जावली में हुआ, जहां बेलगाम भारी मालवाहक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद भूपेंद्र कंवर का शव बाकी मोंगरा अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस विभाग ने तत्काल उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ अब पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी खतरे में है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है। सहकर्मियों ने भूपेंद्र कंवर के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!