छत्तीसगढ़डेस्क खबर

हार के बाद भी कांग्रेसी महिला प्रत्याशी ने बनाया जीत का जश्न.. बीजेपी सहित वार्डवासी भी हुए हैरान..!
DJ और ढोल की थाप पर जमकर नाची कांग्रेस की महिला प्रत्याशी..



डेस्क खबर./ छत्तीसगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम आने के बाद जगह जगह पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है…लेकिन प्रदेश के धमतरी मे जीतकर आये  प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया, लेकिन वार्ड नंबर 27 में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। कांग्रेस की हारी हुई प्रत्याशी मनीषा पटेल जश्न मानती हुई वार्ड में घूमने लगी, डीजे और ढोल की धुन पर नाचती और थिरकती हुई। उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर आभार जताया।


मनीषा पटेल ने कहा कि उन्होंने लोगों को न तो शराब और न ही पैसा बांटा, फिर भी उन्हें इतना वोट मिला। यही उनकी जीत है। धमतरी के 40 वार्डों में से सिर्फ 8 में कांग्रेस जीत सकी, और मनीषा पटेल खुद 45 वोटों से हार गईं। लेकिन हार के बावजूद, उन्होंने विजेता से पहले वार्ड में जुलूस निकाल दिया। मनीषा के जज्बे की सभी तारीफ कर रहे हैं। उनकी इस जीत को नैतिक जीत कहा जा रहा है और कहा की हार कर भी जीतने वाले होते है असली बाजीगर..!!

error: Content is protected !!