
डेस्क खबर रायपुर: VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। तीनों युवकों को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में सवार युवक और रशियन युवती नशे में धुत
कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे। दोनों नशे में धुत थे। कार सवार युवक पेशे से वकील बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार चालक की गोद में रशियन युवती बैठी थी।
रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से झुमाझटकी की। हंगामे का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक और रशियन युवती को हिरासत में ले लिया है। तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है।
