डेस्क खबर

ईडी के खौफ से तांत्रिक पूजा कर रहे थे पूर्व मंत्री..!ED की बाधा टालने पुत्र सहित कर रहे थे हवन,।।ग्रामीणों को नही आया पसंद, तांत्रिक और पंडितो को खदेड़ा..! देखिये वीडियो पढ़िये पूरी खबर…!!!


डेस्क खबर../ सुकमा जिले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश कवासी की तांत्रिक पूजा कराने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए रामाराम के प्रसिद्ध माता चिटमिट्टीन मंदिर में महाराष्ट्र से तांत्रिकों और पंडितों को बुलाकर तंत्र-मंत्र की क्रिया करवाई गई। इस दौरान उनके बेटे भी अपने पिता पर ED के प्रकोप को टालने के लिए हवन मे उनके साथ शामिल थे।


इस पूजा के लिए ग्रामीणों से अनुमति नहीं ली गई, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए। करीब 3-4 सौ ग्रामीणों ने मंदिर पहुंचकर इस तांत्रिक पूजा का विरोध किया और बाहर से आए तांत्रिकों व पंडितों को खदेड़ दिया।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों को बिना अनुमति के आयोजित करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा गर्म है। वही कुछ लोग अनपढ़ विधायक लखमा के खिलाफ इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्यवाही  करने की बात कही है।

error: Content is protected !!