छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिसकर्मी की पत्नी से ठगी करने वाले आरोपी पर रहमदिली !
गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने में पुलिस के छुटे पसीने ।
प्रफुल्ल झा कब होगा सलाखों के पीछे ?

पुलिसकर्मी की पत्नी से लाखों रु की ठगी करने वाले आरोपी प्रफुल झा के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने सिर्फ 420 के तहत मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ली है । वही मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है वही सूत्रों की माने तो मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पीड़ित परिवार से समझौता करने के लिए लगातार दबाब बना रहा है
दरअसल आरोपी प्रफुल झा ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थिया से 5 लाख रु ऐठ लिए थे और रजिस्ट्री के नाम पर घुमा रहा था । जबकी असली जमीन मालिक प्रतिभा मिश्रा ने किसी प्रकार का अनुबंध आरोपी प्रफुल्ल झा से नही किया था । जिसके बाद आरोपी प्रफुल्ल झा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर लिया गया है । बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल झा ने कई और लोगो के साथ ठगी की है लेकिन अक्सर महंगी गाड़ियों में घूमने और ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले प्रफुल्ल झा की थानों में अच्छी सेटिंग है इसलिए आरोपि के खिलाफ पुलिस कार्यवाही से बचती है लेकिन चुकी ये धोखाधड़ी का मामला पुलिसकर्मी के परिवार से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस को न चाहते हुए ही मामला दर्ज करना पड़ा ।
लेकिन अपराध दर्ज होने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही पर कई सवाल खड़े हो गए है । पुलिस रिपोर्ट केअनुसार प्रफुल्ल झा ने फर्जी अनुबन्ध तैयार किया था और फर्जी गवाह भी लेकिन सरकंडा पुलिस ने इस मामले में न तो फर्जी गवाहों के खिलाफ मामला दर्ज किया और ना ही कूटरचना कि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि यदि सरकंडा पुलिस की जांच में प्रफुल्ल झा के खिलाफ आरोप सही है तो इन गंभीर धाराओं के साथ के मामला दर्ज करना चाहिए था सरकंडा पुलिस को ?ताकि कोर्ट से आसानी से जमानत न मिल सके आरोपी प्रफुल्ल झा को !
ऐसे में सवाल खड़े होना लाजमी है कि क्या आरोपी प्रफुल्ल झा को बचाने की कोशिश कर रही है सरकंडा पुलिस ?
या जमानत में राहत देने के लिए पुलिस ने सिर्फ 420 के तहत मामला दर्ज कर खानापूर्ति की रस्म निभा ली सरकंडा पुलिस ने ?
हम आपको बता दे कि प्रफुल्ल झा ने कई और लोगो के साथ जालसाजी की है और ऐसे में जरूरत है कि पुलिस इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले और कूटरचना की धाराओं सहित धारा 120 बी भी इस शातिर ठग के खिलाफ जोड़ कर जल्द से जल्द आरोपी को हवालात के अंदर पहुचाये ।
अब देखना होगा कि इस महाठग के खिलाफ सरकंडा पुलिस कब इन धाराओं को भी जोड़ कर पीड़ितो को इंसाफ दिलाती है उम्मीद है इस बारे में पुलिस के बढ़े अधिकारी संज्ञान लेगे और अपने ही विभाग की पत्नी से ठगी करने वाले आरोपी प्रफुल्ल झा को जल्द जेल दाखिल कर एक मिसाल कायम करेगे !

शातिर प्रफुल्ल झा के चौकाने वाले खुलासे आगामी अंकों में !

error: Content is protected !!