अंबिकापुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक अहम बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है, मेरा एक ही लक्ष्य है- कांग्रेस पार्टी को 4 साल बाद किसी भी तरीके से सत्ता में वापस लाना।” इससे पहले टीएस सिंहदेव कई बार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने पार्टी की जीत को प्राथमिकता दी है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राजनीति के जानकार का मानना है की बाबा के मन मे कही ना कही मुख्यमंत्री ना बन पाने की टीस है और इसलिए उनका दर्द बाहर आ ही जाता है।