छत्तीसगढ़

कैमरा प्रेमी पुलिस कप्तान की करतूत कैमरे में हुई कैद.!SP के आदेश पर दौड़ा दौड़ा कर ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों ने पीटा.!गृहमंत्री पूरी कानून व्यवस्था पर भारी ! कांग्रेस ने उठाए सवाल !भूपेश बघेल के सामने मां का छलका दर्द ! सुनाई आपबीती

डेस्क खबर / कवर्धा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के आदेश पर ग्रामीणों और महिलाओं की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने वाले नए नए वीडियो सामने आने के बाद से कोहराम मचा हुआ है । पहले नाबालिक बालिका की पिटाई के बाद अपने कप्तान साहब के सामने उनके कहने पर महिलाओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की घटना से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस इस मामले में सरकार के खिलाफ जमकर हमलावर हो गई है ।

ताजा वीडियो 15 सितंबर, लोहारीडीह हत्याकांड के दिन का यह बताया जा रहा है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे आरोपी के रूप में प्रसांत साहू (जिसकी मौत जेल में संदिग्ध तरीके से हो गई थी) की मां है जिन्हे महिला पुलिसकर्मी द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है । और इस समय इस वीडियो में कवर्धा एसपी भी नजर आ रहे है ।

वही पूरे मामले को लेकर कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान मृतक की मां से मुलाकात की जिसमे मृतक की मां ने रो रो के पुलिसकर्मियों द्वारा जुल्म की पूरी आपबीती भी सुनाई । इतना ही नहीं मृतक के अंतिम संस्कार के समय ली गई तस्वीर में मृतक के शरीर में दिखाई दे रहे गहरे जख्म भी पुलिस की क्रूरता खुद बया कर रही है ।


लगातार हो रहे खुलासे के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । और इस मामले में एक प्रेस नोट जारी किया है । और गंभीर सवालों का जवाब मांगा है ।

कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल

कैमरा प्रेमी कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव जी ने कल बयान दिया था कि प्रशांत साहू को मिरगी की बीमारी है उसकी तबियत खराब थी अस्पताल दाखिल किया गया था बीमारी के चलते उनकी मौत हुई..

पहला सवाल – क्या मिरगी पीड़ित मरीज का डॉक्टरी मुलाहिजा आपने करवाया था?

दूसरा सवाल – क्या मिरगी का दौरा पड़ने से शरीर में ऐसे निशान पड़ते हैं?

तीसरा सवाल – क्या आप प्रदेश की जनता को बेवकूफ समझते हैं?

एक गृहमंत्री विजय शर्मा पूरे कानून व्यवस्था पर भारी पड़ चुका है, लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने लगातार हिंसक और द्वेषपूर्ण कार्यवाही करने हर लिमिट क्रॉस करते जा रहा है।

– बलौदाबाजार आगजनी के बाद में वही हुआ..
– आज कवर्धा लोहारीडीह में वही हुआ..
– बस्तर सामूहिक बलात्कार मामले में वही हुआ..
– रायगढ़ बलात्कार मामले में वही हुआ..
– सुकमा में पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखने का मामला..
– बिलासपुर छात्रा हॉस्टल मामले में वही हुआ..

आखिर इनकी सनक छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाएगी?

यह तस्वीर मृतक प्रशांत साहू के अंत्येष्टि के दौरान ली गई तस्वीर है। आज प्रशांत के साथ छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की भी अर्थी उठी है ।

error: Content is protected !!