देश

केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब , सोना घोटाला को मीडिया करे उजागर …अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ।

डैस्क खबर दिल्ली .,/। केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया। क्यों इसकी जांच नहीं हुई? वहां घोटाला कर लिया। अब दिल्ली में केदारनाथ बना लोगे और दूसरा घोटाला करोगे? अविमुक्तेश्वरानंद ने इस बारे में मीडिया से इस मुद्दे में सवाल करने को भी कहा है

शकंराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

इतना ही नहीं दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर का भूमि पूजन किए जाने पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह धाम की गरिमा को कम करने का कुत्सित प्रयास है.

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आखिर क्यों केदारनाथ धाम के नाम से राजधानी दिल्ली में मंदिर बनाने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने केदारनाथ धाम की गरिमा और महत्व को कम करने का कुत्सित प्रयास बताया है. शंकराचार्य ने कहा कि मध्य हिमालय स्थित केदारनाथ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इसको पुराण में हिमालय तू केदारम कहा गया है. केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग सतयुग का ज्योतिर्लिंग कहा गया है.

error: Content is protected !!