

डेस्क खबर बिलासपुर../ जनहित से जुड़े मुद्दों पर खबरों को स्वत संज्ञान में लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की तल्ख टिप्पणी के बाद भी बिलासपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है । मामला बिलासपुर जिले के के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है । यहां सरकारी अस्पताल में बिजली चले जाने के बाद डॉक्टर ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सफल डिलीवरी कराई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। इतना ही नहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वीडियो बनाने वाले को सच दिखाने से रोका जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार, तखतपुर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान अचानक बिजली चली गई। नर्स भागते हुए आई और महिला के परिजनों से मोबाइल मांगते हुए इमरजेंसी बताई। इसके बाद डॉक्टर ने मोबाइल टॉर्च की मदद से ऑपरेशन जारी रखा और आखिरकार महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। इस सरकारी अस्पताल से आए इस शर्मनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि और मरीजों सहित वहां आए लोगों का क्या हाल है और अस्पताल परिसर में चारो तरफ गंदगी का अंबार है और मरीज और उनके परिजन फर्श में बैठकर अंधेरे में नरक की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है । इतना ही नहीं अस्पताल का स्टाफ खुद पूरा सच बयां करते नजर आ रहा है ।
इस घटना का वीडियो बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फिरोज दिवाकर ने अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस लचर व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि करोड़ों रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली जैसी बुनियादी सुविधा तक सुनिश्चित नहीं की गई है।
घटना के सामने आते ही लोगों में गुस्सा है। मरीजों के परिजन और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि मोबाइल टॉर्च न होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। यह मामला एक बार फिर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर करता है, जहां अव्यवस्था और लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार में जनहित से जुड़े मुद्दे पर इस तरह की तस्वीरें सरकार की छबि खराब करती है जिसको दुरुस्त करने के लिए सरकार में बैठे जिम्मेदारों पर सख्त लगाम लगाने की जरूरत है ताकि सरकारी सुविधाओं का फायदा हर गरीब और जरूरतमंद छत्तीगढ़ियों को मिल सके ।