Uncategorized

छतीसगढ़ उत्सव के दौरान सत्ता के नेताओ का अपमान ..?
न्यायधानी के पार्षद विजय पहुचे रामशरण को मनाने ..!
विधायक ने भी अध्यक्ष से किया अनुरोध ..!
VIDEO.–नेता जी जब हुए नाराज ….

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार जनप्रतिनिधियों के अपमान के मामले सामने आते रहते है । एक तरफ जहां 15 साल बाद बड़ी मुशिकलें से बीजेपी को हरा कर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियोंको जनता के सामने अपमान का घुट पीने के लिए यदि मजबूर होना पड़े तो वर्तमान राजनीति की इससे बत्तर सीतहि क्या हो सकती है कि सत्ता के सामने नतमस्तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ही जनपर्तनिधियो का अपमान सरे मन्च करना आम बात नजर आने लगीं ।
आज छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर आई दो खबरों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी आपसी गुटबाजी की चर्चा को और हवा दे दी है ।
बिलासपुर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव को घन्टो तक मंच पर कुर्सी न मिलने की चर्चा आमजानो के बीच जगहँसाई का कारण बन रही है । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज राजयउत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाल का पालन नही किये जाने से महापौर आगबबूला हो गए । उनको मनाने पार्षद विजय केसरवानी मान मनोव्व्वल करते नजर आए । इस दौरान महापौर ने खींच निकालते हुए कहा कि घण्टे भर से बैठा हूँ और ….समझ रखा है ? आप भी सुनिये जब मंच पर ले जाने के लिए प्रथम नागरिक को बुलाने पार्षद विजय केसरवानी पहुचे तो क्या कहा महापौर ने गौर से सुनिये …

दूसरा मामला नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ का है राज्योत्सव के दौरान नपाध्यक्ष प्रभा पटेल के साथ पार्षद और कांग्रेस पदाधिकारी बैठे जमीन पर। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हफीज मेमन और महिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी बैठे जमीन पर। नाराज प्रभा पटेल ने जमीन पर बैठकर जताई नाराजगी।

एसडीएम व अन्य अधिकारी मनाने में जुटे । एसडीएम के मानाने पर नही मानी नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल । विधायक विनय जायसवाल पहुँचे मानने। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पहली बार किया जा रहा राज्योत्सव का आयोजन।

error: Content is protected !!