

डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले में कानून व्यवस्था किस तरह बिगड़ती जा रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केनरा बैंक के कैशियर के साथ दिनदहाड़े मारपीट की घटना हो गई। गौड़ पर के रहने वाले दो बदमाश राहुल सराफ और विमनत सराफ ने सदर बाजार में बैंक कैशियर अभिनव सेनगुप्ता के साथ मारपीट की है इसके बाद क्षेत्र में आक्रोश है।
असल में अभिनव सेनगुप्ता से दो दिन पहले दोनों बदमाश विमल सराफ और राहुल सराफ ने बैंक पहुंचकर अपनी माता जी के नाम का स्टेटमेंट मांगा था लेकिन कैशियर ने नियमों का हवाला देते हुए जिसके नाम पर बैंक में खाता है उसी को स्टेटमेंट देने की बात कही थी जिससे ही दोनों आरोपी बैंक कैशियर से नाराज थे। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार की शाम बैंक कैशियर अभिनव बैंक के बाहर खड़े हुए थे इसी दौरान दोनों बदमाश वहां पहुंच गए और उन्होंने पहले अभिनव का कॉलर पकड़ा इसके बाद बेल्ट और हाथ वह कैसे उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
बॉक्स: पुलिस की तरफ से सरकारी बैंक के कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में सामान्य धाराएं लगाई गई है जिसके कारण बैंक के अन्य कर्मचारी भी आकर्षित है और उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोनों बदमाशों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत अपराध दर्ज किया जाए ताकि इस तरह से अपराधियों का हौसला बुलंद नहीं हो नहीं तो बैंक जैसे सार्वजनिक स्थान पर मारपीट की घटनाएं आम हो जाएंगे कुल मिलाकर देखने वाली बात होगी कब तक पुलिस इस पर गंभीरता दिखाती है।



