डेस्क खबरबिलासपुर

न्यायधानी की हैप्पी स्ट्रीट बनी हैरर स्ट्रीट , किन्नरों ने युवती को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से कानून व्यवस्था पर सवाल .??



डेस्क खबर बिलासपुर../ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी और संस्कारधानी बिलासपुर से मारपीट और गुंडागर्दी का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पब्लिक स्पॉट हैप्पी स्ट्रीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर एक युवती को सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। राहगीर तमाशबीन बने खड़े रहे और किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। जबकि इसमें बदमाश लड़की की घसीटते भी साफ साफ नजर आ रहे है ।


बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर यह घटना हुई है, लेकिन मारपीट की यह बर्बर तस्वीरें शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। युवती चीखती-चिल्लाती रही, मगर किन्नरों ने उसकी एक न सुनी। किसी  ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस से इस मामले में ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब का है ?? और यदि वीडियो पुराना है तो इस मामले में क्या कार्यवाही हुई थी?? यह भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है

घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर की शान कही जाने वाली हैप्पी स्ट्रीट अब भय और हिंसा का प्रतीक बनती जा रही है। फिलहाल अब देखना होगा कि इस बर्बरता पूर्वक  युवती की पिटाई के वीडियो में पुलिस क्या प्रतिक्रिया जारी करती है।

error: Content is protected !!