डेस्क खबर

हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी बिलासपुर की  पुलिस, रसूखदार के वाहनों पर कार्रवाई..
पुलिस ने की थी औपचारिक खानापूर्ति…


डेस्क खबरबिलासपुर। हाईकोर्ट की सख्त फटकार के बाद बिलासपुर पुलिस की नींद खुली और रसूखदारों के खिलाफ आखिरकार सख्त कार्रवाई की गई। मामला विनय शुक्ला के पुत्र वेदांश शर्मा से जुड़ा है, जिनकी वीडियोग्राफी वाली स्टंटबाजी बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
दरअसल, वेदांश शर्मा और उनके साथियों ने नेशनल हाईवे पर गाड़ियों से चक्काजाम कर स्टंट किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने औपचारिक खानापूर्ति करते हुए चालान तो कर दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।


हालांकि हाईकोर्ट ने मामले को स्वत: संज्ञान में लिया और बिलासपुर पुलिस को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिख रही सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। वहीं, जिन युवकों ने स्टंट किया था, उनके लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कानून केवल आम जनता के लिए है? यदि हाईकोर्ट सख्ती नहीं दिखाता, तो शायद यह मामला भी दबा दिया जाता।

error: Content is protected !!