डेस्क खबर

खबर का असर : रेल प्रशासन जिससे कर रहा था इंकार ..वीडियो प्रसारित होने पर लिया खबर पर संज्ञान.. रेलवे स्टेशन में बड़ी लापरवाही बरतने के मामले में डिप्टी एसएस को किया सस्पेंड…



डेस्क खबर राजनांदगांव। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बुधवार को आई एक बड़ी लापरवाही के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया। गोंदिया से दुर्ग की ओर आने वाली लोकल ट्रेन अचानक मिड रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जिससे एक गंभीर हादसे की आशंका बन गई थी। डंकाराम वेब पोर्टल ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। और लापरवाही बरतने के मामले में डिप्टी स्टेशन सुपरीटेंडेंट (डिप्टी एसएस) राकेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को हुई इस घटना के मामले में घटना के बाद जब स्टेशन मास्टर और रेलवे सुरक्षा बल  से संपर्क किया गया था  तो दोनों ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की और कोई स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया था ।


जब स्थानीय स्तर पर जानकारी नहीं मिलने पर जब नागपुर डीआरएम कार्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारियों से संपर्क किया गया था तो उन्होंने भी डोंगरगढ़ से ऐसी कोई सूचना प्राप्त होने से इंकार कर दिया था और जब खबर के साथ पूरी लापरवाही का वीडियो प्रसारित किया गया , जिसमें यात्री बिना प्लेटफॉर्म उतरते दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो के बाद रेल विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के मामले में कार्यवाही की ।


जानकारी के अनुसार, जिस ट्रैक पर ट्रेन आई, वह सामान्य ट्रैफिक के लिए नहीं था और इस ट्रैक पर किसी भी प्रकार की मूवमेंट नहीं होनी चाहिए थी। स्टेशन मास्टर जी.सी. शेट्टी ने बताया कि जिस ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आना था, वह तकनीकी लापरवाही के कारण गलत ट्रैक पर पहुंच गई। यदि समय रहते कंट्रोल नहीं किया जाता, तो देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में डोंगरगढ़ के डिप्टी स्टेशन सुपरीटेंडेंट (डिप्टी एसएस) राकेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रेलवे विभाग का कहना है कि यात्री सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह की चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!