डेस्क खबरबिलासपुर

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में गंजेडियों का अड्डा, गांजा बनाते गांजा पीते नजर आए युवक .वीडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप



डेस्क खबर ../ बिलासपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में नशेड़ियों का बेखौफ अड्डा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ युवक खुलेआम गांजा बनाते और उसका सेवन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया है और रेलवे प्रशासन तथा पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है।

यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। खास बात यह है कि यह पूरा मामला एक ऐसी जगह का है, जिसे हाई-सिक्योरिटी जोन माना जाता है। रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह का नशेड़ियों का जमावड़ा न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि आम यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी पार्किंग एरिया में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं, लेकिन पुलिस और रेलवे प्रशासन ने कभी गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। अब वायरल वीडियो के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा के दावे कितने मजबूत हैं जब नशेड़ी बिना डर के ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

error: Content is protected !!