डेस्क खबरमध्यप्रदेश

गार्डन में खुलेआम कपल कर रहा था अश्लील हरकत  , स्थानीय  निवासी ने वीडियो बनाकर कर दिया सोशल मीडिया में वायरल, …!



डेस्क खबर इंदौर,./ शहर के सिंधी कॉलोनी स्थित साधु वासवानी गार्डन में एक कपल द्वारा की गई अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल दोपहर के समय सार्वजनिक स्थल पर चुन्नी से सिर ढककर आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहा है। बेशरम कपल को लोग देख रहे थे लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे । जिसके बाद वहीं के एक स्थानीय निवासी ने इस पार्क में खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे कपल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के वायरल कर दिया ।

यह वीडियो क्षेत्र के एक स्थानीय रहवासी द्वारा बनाया गया, जो इसमें कहते सुना जा सकता है कि पहले यह कपल खुलेआम अश्लीलता कर रहा था। जब आसपास मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई, तो दोनों ने सिर ढक लिया और वहीं बैठे रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गंभीर आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी हरकतें समाज के लिए गलत संदेश देती हैं, और इन पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। और गार्डन में ऐसी हरकतों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए  फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!