डेस्क खबर

रील बनाने के जुनून में दूल्हा-दुल्हन ने डाली जान जोखिम में, तलवार लहराते दुल्हे का वीडियो हुआ वायरल



डेस्क खबर ../ मीडिया पर फेमस होने की होड़ लोगों को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला। शादी के दिन रील बनाने के चक्कर में एक दूल्हा-दुल्हन ने न केवल अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाईं। अब उनका यह स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और पुलिस जांच में जुट गई है।



वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन कार के बोनट पर बैठी है, जबकि दूल्हा कार की छत पर खड़ा होकर तलवार लहरा रहा है। यह खतरनाक स्टंट  ओवर ब्रिज पर किया गया, जहां दिन में सामान्यतः भारी ट्रैफिक रहता है। इस दौरान अन्य राहगीर भी इस अजीबोगरीब नज़ारे से हैरान नजर आए।

करीब 12 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लिया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रही कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है, और जल्द ही दूल्हा-दुल्हन सहित वाहन चालक के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर खतरा उत्पन्न करने और दूसरों की जान जोखिम में डालने के आरोपों में कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!