
डेस्क खबर../ रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी खींचतान सामने आ गई है। कांग्रेस ने आकाश तिवारी को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सभापति सूर्यकांत राठौड़ को आधिकारिक पत्र भेजकर जानकारी दी है। लेकिन आकाश तिवारी के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति से असहमति जताते हुए उपनेता जयश्री नायक समेत पांच पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में जयश्री नायक, मनीराम साहू, संदीप साहू, रेणु जयंत साहू और रोनिता प्रकाश जगत शामिल हैं।

इन पार्षदों ने कहा कि फैसले से पहले उनसे कोई सलाह नहीं ली गई और यह निर्णय उनके सहमति के बिना लिया है । आकाश तिवारी की नियुक्ति से नाराज पार्षदों का कहना है कि पार्टी ने संगठनात्मक अनुभव और जनाधार को दरकिनार कर फैसले थोपे कर यह निर्णय लिया है। इस घटनाक्रम से रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की एक जुटता पर सवाल खड़े हो गए हैं और नगर निगम में विपक्षी भूमिका को लेकर पार्टी की रणनीति भी असमंजस में दिख रही है। इस्तीफों के बाद कांग्रेस नेतृत्व के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

