डेस्क खबरमध्यप्रदेश

ट्रैफिक विभाग की अनूठी पहल , महिला पुलिसकर्मी ने गाना गाकर दी  ट्रैफिक नियमों की समझाइश..!
मिल रहा रिस्पांस, रुककर पब्लिक सुन रही मधुर आवाज ..।



डेस्क खबर../ मध्यप्रदेश के इंदौर  शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक विभाग ने एक अनोखी और मधुर  पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर अब महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी गाना गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की समझाइश दे रही हैं। इस अनोखे प्रयास का लोगो को ट्राफिक नियमो से अवगत करा कर लोगों को  ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। ताकि सड़क दुर्घटना के आंकड़ो मे कमी आ सके।


ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात महिला पुलिस कर्मी माइक पर मधुर आवाज़ में गीतों के माध्यम से यह संदेश दे रही हैं कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और लाल बत्ती पार न करें। इस पहल को राहगीरों और वाहन चालकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग रुककर न सिर्फ उनका गाना सुन रहे हैं, बल्कि नियमों का पालन करने का भी संकल्प ले रहे हैं उम्मीद की जा रही है की  इंदौर ट्रैफिक पुलिस की यह पहल अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।

error: Content is protected !!