डेस्क खबरमध्यप्रदेश

अवैध वसूली कर खाकी को किया बदनाम, SI और आरक्षक को SSP ने किया सस्पेंड.. वसूली का वीडियो हुआ था वायरल..!



डेस्क खबर…/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले मे पुलिस के जवान के अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। घटना गुरुवार की है जब शहर के एक एंट्री पॉइंट पर तैनात डायल 100 में पदस्थ आरक्षक रामअवतार रावत और बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर हेमेन्द्र राजपूत ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे। इस पूरी घटना का एक वीडियो मौके पर मौजूद वाहन चालक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी ट्रकों को रोककर उनसे रुपए वसूलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो शुक्रवार को जब ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव तक पहुंचा, तो उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाया। दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।
SSP धर्मवीर सिंह यादव ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस की वर्दी को बदनाम करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर निगरानी बढ़ाई जाए और अवैध वसूली जैसे मामलों को पूरी तरह रोका जाए।

error: Content is protected !!