डेस्क खबर

युवतियों ने बीच सड़क दिखाई गुंडागर्दी , वीडियो हुआ वायरल.. पुलिस जांच मे जुटी…।



डेस्क खबर../  दो युवतियों द्वारा  बीच सड़क पर की गई गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवतियां एक अन्य युवती के साथ सरेआम मारपीट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में पीड़ित युवती रोती और गिड़गिड़ाती दिख रही है, लेकिन हमलावर युवतियां उसकी एक नहीं सुन रही और लगातार उस पर हमला करते हुए मिलकर मारपीट कर रही है।



यह घटना इंदौर के एलआईजी चौराहे की बताई जा रही है। वीडियो को राह चलते किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। इससे पहले भी इंदौर में दो नाबालिग युवतियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आ चुका है, जिससे साफ है कि शहर में अब युवतियों की दबंगई भी बढ़ती जा रही है। इंदौर  पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और मारपीट करने वाली युवतियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

error: Content is protected !!