कोरबाडेस्क खबर

सीएसईबी कर्मी गोपाल दास 48 घंटे से लापता,  व्हाट्सएप पर भेजे सुसाइट पत्र से मचा हड़कंप..दो महिला कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप.. तलाश मे जुटी पुलिस..!



अजय राय की कलम से,
डेस्क खबर कोरबा: सीएसईबी में कार्यरत बिजली कर्मचारी गोपाल दास बीते 48 घंटों से लापता हैं। लापता होने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें विभाग की ही दो महिला कर्मचारियों, शिफ्ट इंचार्ज लीना और रश्मि उसेंडी, का नाम उल्लेखित किया है। इस घटना के बाद विभाग और परिजनों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, गोपाल दास ने अपने परिजनों और स्टाफ कर्मियों को यह सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा था, जिसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा है। उनके परिजन गांव से कोरबा पहुंचे और सीएसईबी चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है और युवक की जल्द तलाश की मांग की है।



यह पहली बार नहीं है जब बिजली विभाग में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी विभाग की एक महिला अधिकारी माधुरी पटेल पर एक अधेड़ कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे थे। गोपाल दास के सुसाइड नोट में यह साफ लिखा है कि उनकी मौत के लिए केवल दो महिला कर्मचारी ही जिम्मेदार होंगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और लापता गोपाल दास की तलाश जारी है। वहीं, विभागीय अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

error: Content is protected !!