
डेस्क खबर रायपुर…./ प्रदेश के तिल्दा नेवरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी स्थित संजय केमिकल प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। प्लांट में पेंट का निर्माण होता था। घटना के दौरान लगातार ब्लास्ट होने से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए।
सूचना मिलते ही नेवरा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक जांच में प्लांट के भीतर किसी टैंकर में ब्लास्ट होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसकी वजह से प्लांट मे आग लग और देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
प्लांट से उठता धुआं और आग की तेज लपटें दूर तक दिखाई दे रही हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। किसी जनहानि की सूचना फिलहाल नहीं है, लेकिन भारी नुकसान होने की संभावना है। प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी रखी हुई है। वही फायर ब्रिगेड इस भंयकर आग पर काबू पाने मे लगा हुआ है खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।
