छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने और शराबबंदी के लिए पदयात्रा करेगे बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री..!
छत्तीसगढ़ सरकार को लेकर दिया बाबा ने बेबाक बयान..!

डेस्क खबर रायपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश की तर्ज पर शराबबंदी लागू करने और धर्मांतरण रोकने की जरूरत पर जोर देते हुए अपनी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए आगामी दिनों मे पदयात्रा का ऐलान किया है। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने धर्मांतरण को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए इसे अशिक्षा और विदेशी फंडिंग का परिणाम बताया। साथ ही ऐसे लोगो को देश निकाला की वकालत भी की है।
पंडित शास्त्री ने कहा कि देश में धर्मांतरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे। उन्होंने धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाने और देश निकाला की मांग की। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर और जशपुर क्षेत्र से पदयात्रा निकालने की घोषणा की। उनका उद्देश्य हिंदुओं की घर वापसी कराना है।
शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी शराब पर प्रतिबंध लगना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सज्जन व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि वे राजिम कुम्भ के दौरान उनसे शराबबंदी पर चर्चा करेंगे।
पंडित शास्त्री ने विदेशी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की अपील की और कहा कि वे देश को जागरूक करने के लिए कदम उठाएंगे।
