कोनी थाना मे देर रात तक होती है शराबखोरी, लगा रहता है गाड़ियों का मजमा..!
सोशल मीडिया मे तलवार लहरा कर बदमाश ने दिया बिलासपुर पुलिस को खुला चैलेंज..!
देखिये वायरल वीडियो पढ़िये पूरी खबर…


डेस्क खबर../ बिलासपुर कोनी नेशनल रोड कोनी थाना के आगे जंगल ढाबा के नाम मे देर रात तक फैमली ढ़ाबा की आड़ मे पुलिस के संरक्षण पर शराब परोसा जा रही है। थाने से कुछ दूर ही मुख्य मार्ग मे नदी के किनारे मौजूद इस ढाबे मे असमाजिक तत्वों और नशेड़ियों का देर रात तक मजमा लगा रहता है..ऐसा भी नही है की कोनी पुलिस को इसका पता नही है । विभागीय सूत्रों की माने तो इसके लिए थाने से ढाबा संचालक को संरक्षण मिला हुआ है…


अभी कुछ दिनों पहले ही कोनी थाना के पीछे स्थित ढाबे मे शराब पिलाये जाने का वीडियो वायरल होने के कोनी पुलिस की इस ढाबे से मिलीभगत की बात भी मीडिया की सुर्खिया बनी थी और वीडियो वायरल होने और खाकी की किरकारी होने के बाद ढाबा संचालक के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी..वायरल वीडियो शुक्रवार की रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है की ढाबे के बाहर गाड़ियों का मजमा लगा हुआ था । जिसमे बैठकर लोग मदिरा का लुफ्त उठा कर धुए का छल्ला उड़ाते हुए नजर आ रहे है। कोनी पुलिस रात भर पेट्रेलिंग कर क्षेत्र मे स्थित ढाबो को तय सीमा पर बंद करवाने का दावा करती है पर सामने आई तस्वीर साफ बंया कर रही है की कोनी पुलिस सुरक्षा के प्रति कितनी सतर्क है।


कोनी क्षेत्र मे लगातार कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगते रहते है। कमजोर पुलिसिंग की वजह से अपराधियों मे कानून का खौप खत्म होता नजर आ रहा है.. ऐसा ही एक कोनी क्षेत्र मे रहने वाले एक बदमाश का वीडियो सोशल मीडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमे एक अंकित यादव नाम का युवक तलवार दिखा कर खुलेआम पुलिस को चैलेंज करता नजर आ रहा है। वीडियो मे दिख रहे बदमाश का नाम अंकित यादव बताया जा रहा है जो की कोनी क्षेत्र का रहने वाला है। और कुछ दिनों पहले ही 307 के मामले मे जेल से रिहा हुआ है.. इसके खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत भी मिल रही है लेकिन कमजोर पुलिसिंग के कारण इसको अब कानून का खौप नही रहा है.. और क्षेत्र मे अपने आतंक से लोगो मे डर जगाने और अपनी धमक दिखाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया मे वायरल कर रहा है।

