डेस्क खबररायगढ़

मार्मिक हादसा: बछड़े को रौंद कर भाग रही कार, गायों ने दौड़ कर रोका, स्थानीय लोगों ने बचाया..!
चालक ने दिखाई क्रूरता तो दिखी माँ की ममता



डेस्क खबर : रायगढ़ शहर के सुभाष चौक पर एक दिल दहला देने वाला मार्मिक हादसा सामने आया, है। जब एक तेज रफ्तार कार ने गाय के बछड़े को रौंद दिया और भागने की कोशिश की। लेकिन, बछड़े की मां और अन्य गायों ने कार का पीछा किया और सुभाष चौक तक पहुंचते हुए कार चालक को रोक दिया।
गायों ने कार को चारों ओर घेर लिया और चालक को मजबूर किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत साहस दिखाया और कार के नीचे दबे बछड़े को निकाला। घटना का दृश्य पास में स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बछड़ा कार के नीचे दबा हुआ था, जबकि गायों का झुंड कार के आसपास मौजूद था।

कार चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की, लेकिन गायों के लगातार पीछा करने और स्थानीय लोगों की मदद से कार को रोक दिया गया। इस मार्मिक हादसे में गायों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने बछड़े की जान बचाई। वही दूसरी तरफ इतना सब कुछ होने के बाद चालक की क्रूरता भी सामने आई है । घटना मे महिला तो कार से बाहर आती दिखाई देती है लेकिन लोगो के हुजूम और गायो के झुंड के बाद भी चालक गाड़ी से बाहर नही निकला जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए गाड़ी सहित चालक को उठा कर बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाला वही आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया गया है। कार की नम्बर प्लेट के उपर कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष ,जनपद सदस्य लिखा हुआ है।

error: Content is protected !!