डेस्क खबररायपुर

महिला बीईओ और प्रिंसिपल के बीच हुई हाथापाई, मामला दर्ज. प्रिंसपल गिरिफ्तार..!
महिला को टेबल मे गिराकर गला दबाने का किया प्रयास.. ।
सीसीटीवी मे कैद हुई घटना..!

डेस्क खबर रायपुर। सोमवार को अभनपुर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) धनेश्वरी साहू और परसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजन बघेल के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल राजन बघेल अपने CR (श्रेणी) की मार्किंग के लिए बीईओ कार्यालय आए थे। इस दौरान बीईओ साहू ने मार्किंग करने से इंकार कर दिया, जिस पर प्रिंसिपल ने उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया। बीईओ के विरोध करने पर प्रिंसिपल ने गाली-गलौज करते हुए फाइलों को उनके टेबल पर पटक दिया इतना ही इस दौरान प्रिंसपल ने धक्का देकर टेबल मे गिराने के बाद गला दबाने की भी कोशिश की , जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।

बीईओ साहू ने इस घटना की शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल राजन बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने CR में मार्किंग करने के नाम पर बीईओ से विवाद किया था। अभनपुर पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!