डेस्क खबर रायपुर ./ : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बलौदा बाजार जिला जेल में अग्निकांड के आरोपियों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस द्वारा 1140 पन्नों के अभियोग पत्र की खामियों को उजागर किया। जोगी ने इसे निर्दोषों के संवैधानिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया और कहा कि आरोप पत्र केवल सरकार के विरोधियों को टारगेट करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इतना ही नहीं अमित जोगी ने इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगा कर देवेंद्र यादव को निर्दोष बताया और बीजेपी पर हिंदुओं को बांटने का गंभीर आरोप लगाया ।