मध्यप्रदेश
जान जोखिम में डाल कावंड़ियों का नदी पार करते दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने । अमरकंटक से जल लाकर करते है बूढ़ा महादेव बाबा का जलाभिषेक …


डेस्क खबर /। कवर्धा जिले में लगातार मूसलधार बारिश से आम जन जीवन व्यस्त है तो बारिश के चलते जिले के नदी और नालों भी उफान में है ।ऐसे में भोलेनाथ के भक्त अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी यात्रा कर रहे है । पंडरिया ब्लाक के गोपालपुर ग्राम पंचायत का वीडियो सामने आया है । जान जोखिम मे डालकर कांवड़ियां नदी पार करते आ रहे है ।
गौरतलब है कि कवर्धा जिले के कांवड़ियां मध्यदेश के अमरकंटक से जल लेकर पैदल कवर्धा के प्राचीन मंदिर बूढ़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आते है..ऐसे में भारी बारिश के चलते भक्त नदी को पार करने को मजबूर है ।