

रायगढ़।रायगढ़ के घरघोड़ा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल के दौरान एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. घरघोड़ा के भालूमार गांव में कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान एक युवक घायल होकर लगभग अचेत हो गया. युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रेफर कर दिया।
लेकिन रायगढ़ ले जाने ने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृत युवक का नाम नाम ठंडा राम मालाकार है वही इस मामले में मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए 4 लाख रु कि आर्थिक मदद देने के ऐलान किया है।

