
डेस्क खबर …/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पुलिस लाइन में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर 10 आवारा कुत्तों को गोली मारने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मृत कुत्तों को बोरियों में भरते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन कुत्तों को गोली मारने के बाद शवों को बाद में नदी किनारे फेंक दिया गया। आरोप है कि एक पुलिसवालों के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद इंस्पेक्टर ने इन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि घटना 8 जुलाई की है। आरोप है कि कांकेर पुलिस लाइन में पहले छत और फिर तीसरी मंजिल से इन कुत्तों पर फायरिंग की गई। हालांकि, पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों ने इन आरोपों को अफवाह बताया है।
एएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार देर शाम इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी इंद्रकल्याण एलेसेला के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया है। एएसपी सिन्हा ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कांकेर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सत्यता को भी परखा जा रहा है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अगर ये आरोप सही पाए गए, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। साथ ही, यह भी जांच का विषय है कि क्या पुलिस लाइन जैसे सुरक्षित स्थान पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

