डेस्क खबर

टीएस सिंहदेव ने बयान के जरिये फिर की मन की बात..!
नये छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बाबा का अहम बयान..!!


डेस्क खबर./ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलों पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अम्बिकापुर मे बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तनों के बीच छत्तीसगढ़ की जब समीक्षा होती है, तो नाम आते हैं और उन नामों में मेरा भी नाम आ जाता है, लेकिन मुझे संकेत नहीं मिले हैं कि प्रदेश अध्यक्ष बदल रहे हैं या फिर मुझे बना रहे हैं।


टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि वर्तमान में भूपेश बघेल ने प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा नहीं जताई थी, उन्हें राष्ट्रीय स्तर में महामंत्री के रूप में लेकर किसी राज्य का प्रभारी बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने से यह बात चल रही थी कि प्रदेश में नेतृत्व बदल सकता है, निकाय चुनाव के बाद अब जो हाई कमान तय करेगा, मुझे जो जिम्मेदारी देगा, उनके ऊपर है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे और जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा करेंगे। सरगुजा मेरा क्षेत्र है और यहाँ मुझे ज्यादा काम करना है लेकिन हाईकमान का जो भी निर्णय होगा वह मुझे मान्य होगा मुझे जहाँ काम करने कहेगे वहाँ काम करुगा।

error: Content is protected !!