जिला पंचायत चुनाव: क्षेत्र क्रमांक 2 से यशवंत नायक ने किया समर्थन की अपील


बरमकेला । विकास को लोकतंत्र का आधार बताते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी यशवंत नायक ने गांव-गांव में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि “विकास मूलमंत्र और लोकतंत्र समय की आवश्यकता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्पों को साकार करने के इस महायज्ञ में आप सभी की सहभागिता आवश्यक है।”

यशवंत नायक ने जनता से गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए समृद्ध और सशक्त पंचायत का निर्माण उनका लक्ष्य रहेगा।
यशवंत नायक का यह जनसंपर्क अभियान ग्रामीण इलाकों में जोश और उत्साह के साथ जारी है, जहां बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।

