डेस्क खबर / छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने शराब कारोबारी चाचा भतीजे की जोड़ी को जेल भेजने तक आमर्शन अनशन करने का ऐलान करते हुए मोर्चा खोल दिया है । अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए शराब कारोबारी अमोलक और उनके भतीजे प्रिंस भाटिया को पिछले 15 सालों में 30000 करोड़ शराब घोटाले का सरगना बताया है । अमित ने आरोप लगाया है कि इन अमोलक और प्रिंस भाटिया ने फर्जी शराब पिलाकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बर्बाद कर दिया है । इतना ही नहीं शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस को लागतार घेरने वाली सत्तारूढ़ पार्टी के बीजेपी तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ट पर इन बिचौलियों को राजनैतिक संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाकर राजनीति में भूचाल ला दिया है । अमित जोगी ने खुली चुनौती देते हुए ऐलान किया है उनके पास घोटाले के दस्तावेज मौजूद है और वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के माध्यम से राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियो को सौंपेगे ताकि घोटालों के आरोपियों को जेल भेजा जा सके ।
कांग्रेस को दिया बीजेपी को घेरने का मौका ..!
एक तरफ जहां शराब घोटाले में भूपेश बघेल के बहाने कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली पार्टी बीजेपी के खुद के तखतपुर विधायक के ऊपर गंभीर आरोप लगाकर अमित जोगी ने कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का एक अच्छा मौका दे दिया है । वहीं इस आरोप के बाद अब राजनीति बयानबाजी की शुरुआत की पूरी संभावना जताई जा रही है । वहीं लगातार शराब कारोबारियों के अलग अलग आयोजनों से आई तस्वीरें भी विधायक और शराब कारोबारी के बीच अच्छे संबंध को प्रमाणित करने के लिए काफी है .!
अमित जोगी के अनशन का क्या है राजनीति समीकरण .!
अमित जोगी द्वारा 30 हजार करोड़ के घोटालों के मुख्य किरदार के खिलाफ समस्त दस्तावेज होने का दावा करने के बाद से चर्चा है क्या अमित जोगी के पास पुख्ता प्रमाण है.? या फिर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर एक बार फिर अपनी पार्टी
को मजबूती से छत्तीसगढ़ की राजनीति में खड़ा करना ! फिलहाल इसका जबाव तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा । लेकिन अमित जोगी के शराब कारोबारियों को जेल भेजने तक आमरण अनशन के ऐलान ने जरूर शराब कारोबारियों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हलचल जरूर पैदा कर दी है । फिलहाल अमित जोगी के माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम में दस्तावेज क्या चौंकाने वाला सच सामने लाता है इसका इंतजार जनता को बेसब्री से है । फिलहाल अमित जोगी कब से और किस शहर से अपना अनशन जारी करेंगे यह पता नहीं चल पाया है और अमित जोगी की इस आक्रामकता का उनकी खुद की पार्टी को कितना फायदा पहुंचेगा यह आने वाले निकाय के चुनाव के परिणाम में पता चल ही जाएगा पर अमित जोगी के पोस्ट की अंतिम लाइन से यह ही पता चलता है कि अमित जोगी ने अब आरपार की लड़ाई का मूड बना ही लिया है ।