डेस्क खबर ./ छत्तीसगढ़ के एक पुलिस जवान का सोशल मीडिया में एक साहसिक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है । जिसमें एक जवान जो कि ट्रैफिक विभाग में पदस्थ है उसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए एक युवती को बचाने के लिए नहर के तेज बहाव पानी में पुल के ऊपर से छलांग लगा दी .! देर रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया हज जिसके बाद इस पुलिस जवान के साहस की जमकर प्रशंसा हो रही है । लेकिन उसके बाद भी लाख कोशिश के बाद भी जवान युवती को बचाने में असफल रहा और युवती नहर के तेज बहाव में बह गई ।
मामला कोरबा शहर के व्यस्तम मार्ग से गुजरने वाली नहर का है मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने रात करीब 9 बजे के आसपास अचानक पानी में छलांग लगा दी उसी दौरान वहां ट्रैफिक इसपैक्टर मनोज राठौर के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान कृष्णानंद राय सागर ने तत्काल अपनी जान की बाजी लगाकर बिना देरी किए पानी में छलांग लगाकर युवती को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था ,कि लाख कोशिश के बाद भी युवती तेज बहाव में बह गई । समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल पाया है और न ही युवती की पहचान हो पाई है।