जेल में बंद कैदी की मौत के बाद हंगामा .! मर्च्युरी का दरवाजा तोड़कर जमकर हुआ हंगामा .! पुलिसकर्मी को बुजुर्ग महिला ने पीटा..!गृहमंत्री का बयान जेल में होती रहती है मौत .?
डेस्क खबर / जेलों में बंद कैदियों की मौत के बाद परिजनों के हंगामे मचाने के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे है । जेल में परिचित की मौत के बाद आरोप और हंगामे के लगातार वीडियो वायरल हो रहे है । जिसमे वे पुलिसकर्मियों से मारपीट और धक्कामुक्की करते नजर आते है ।
ऐसा ही मामला दुर्ग के केंद्रीय जेल का आया है जहा एनडीपीएस के आरोप में बंद कैदी की मौत के बाद बड़ी संख्या में परिजन मार्चयुरी पहुंचकर दरवाजा तोड़ कर हंगामा करते नजर आए इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कमुक्की भी हुई । इतना ही नही एक बुजुर्ग महिला तैनात पुलिसकर्मी को पिटते भी नजर आई । वही जेल प्रबंधन ने कैदी की मौत की वजह बीमारी बताया है पर परिजन का आरोप है कि जेल में पिटाई की वजह से यह मौत हुई है ।
वही इस मामले की जानकारी देते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने माना की कवर्धा मामले में गड़बड़ हुई है । लेकिन जेल में अक्सर सामान्य और बीमारी की वजह से भी कैदियों की मौत होती है और रिकार्ड में भी इन मौतों का कारण दर्ज रहता है ।
फोटो