छत्तीसगढ़

अपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा हुई संपन्न, राम वन गमन पर्यटन पथ,रानी पिंगला गाथा,जी 20,छतीसगढ़ी मुहावरों, व सहकारी समितियों के बारे में पूछे गए प्रश्न

रायपुर। व्यापम द्वारा अपेक्स बैंक के रिक्त सहायक प्रबंधक फील्ड ऑफिसर कार्यालय सहायक सामान्य सहायक समिति प्रबंधक के रिक्त पदों हेतु भर्ती परीक्षा ली गई। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न थे जिनके कर विकल्पों में से सही विकल्प अभ्यर्थियों को चुनने थे।

परीक्षा में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान, सहकारिता अधिनियम एवं बैंकिंग संबंधी जानकारी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, गणित एवं तार्किक योग्यता संबंधी प्रश्न, हिंदी भाषा का ज्ञान, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए थे।

छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त प्राचीन शैल चित्रों, भिलाई स्थित फेरो स्क्रैप कॉरपोरेशन लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है के बारे में पूछा गया था। इसके अलावा राम वन गमन पर्यटन पथ के किस स्थान पर मतंग ऋषि का आश्रम है, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में रानी पिंगला की गाथा गाने की परंपरा का नाम क्या है, छत्तीसगढ़ में डोलोमाइट के उत्पादन, धमतरी तहसील के जंगल सत्याग्रह के संबंध में, उरांव जनजाति के सदस्य सरहुल पूजा के लिए किस वृक्ष के नीचे एकत्रित होते है की जानकारी, छत्तीसगढ़ के कौन से त्यौहार में जलदान करने की परंपरा है, रायपुर में आयोजित जी-20 समूह की अध्यक्षता किसने की, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा हेतु तैयार किए गए एप की जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछे गए।

छत्तीसगढ़ी मुहावरों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए हैं। अस्वस्थ होने के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या होता है, ” नानकुन टूरा बुलक बुलक के पार बांधय” जनउला के अर्थ, “हाथ मारना” मुहावरे का अर्थ, ” दस खीला जड़े हे, दरबार म पड़े हे” जनउला का अर्थ, ” धर के उसनना” मुहावरे का अर्थ पूछा गया।

सहकारिता अधिनियम से सहकारी समिति अधिनियम 1960 का प्राथमिक उद्देश्य, समिति के परिसमापन व पंजीयन, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम लागू करने की तिथि, सहकारी समिति के प्रबंध मंडल का कार्यकाल, सरकारी समिति अधिनियम में रजिस्ट्रार सहकारी समिति का योगदान, बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम 2020 का उद्देश्य, सहकारी समिति में रिजर्व फंड का उद्देश्य, आदिवासियों के लिए सहकारिता की जानकारी, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट लागू होने का वर्ष, समिति अधिनियम के अनुसार संचालक मंडल को हटा सकने वाले अधिकारी की जानकारी, सहकारी समिति के सदस्य बनने के लिए पात्रता, सरकारी समिति अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति द्वारा कब अनुमति दी गई, सहकारी समिति में सदस्य के अधिकार, प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति की संरचना, राज्य में सहकारिता के नियंत्रण हेतु लागू नियम की जानकारी पूछी गई है।

इसके अलावा सामान्य ज्ञान में सिंधु सभ्यता के लोगों के भोजन की जानकारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का वर्ष, वित्त आयोग के बारे में जानकारी, अर्थशास्त्र के लेखक की जानकारी, 1857 के विद्रोह को भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम किसने कहा था की जानकारी, ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम शुरू करने के उद्देश्य, वेदों की ओर लौटो किस महापुरुष ने कहा था आदि प्रश्न पूछे गए थे।

error: Content is protected !!