छत्तीसगढ़

लबरा सरकार लबारी बोलकर सत्ता मा बैठ गए हे एला अब उखाड़ फेंकना हे-बिलासपुर लोकसभा प्रवास में तख़तपुर के ग्राम भकुर्रा में डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने आम सभा मे सम्बोधन करते हुए कहा

दिलीप तोलानी की कलम से

तखतपुर।भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम लोकसभा प्रवास के तहत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तखतपुर विधानसभा के ग्राम भकुर्रा में आये -यहाँ नागरिक मुलाकात के बाद आम सभा का आयोजन रखा गया था।
तख़तपुर आगमन पर तख़तपुर भाजपा नेत्री हार्षिता पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया गया वही युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकालकर आगवानी की।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सभा स्थल में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष अपस्थित थे, सभा मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,विधायक धर्मलाल कौशिक,
सांसद गुहराम अजगले पूर्व सांसद लखन लाल साहू ,विधानसभा प्रभारी विशेषर पटेल,डॉ प्रमोद तिवारी, त्रेता नाथ पांडेय ऋषि पटेल ,संतोष कश्यप ,बी आर महोबिया मंडल अध्यक्ष मंच में उपस्थित रहे।
सभा में स्वागत उदबोधन में श्रीमती हार्षिता पांडेय ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यो की तुलना में कांग्रेस की यह सरकार कहीं नही है।
माफिया राज और आम नागरिकों के साथ छलावा है । सांसद श्री अजगले ने कविता के माध्यम से लोगो को सरकार के नाकामी को बताया।
मुख्य वक्ता के आसन्दी से बोलते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमने 15 वर्षों में विकास के अनेक कार्य किये हाईस्कूल भवन का निर्माण, ब्याज रहित ऋण, सड़को का विस्तार,200नए महाविद्यालय, 4लाख 50हजार पम्प कनेक्शन, 2200किलोमीटर सड़क निर्माण, सरस्वती साइकल योजना सबको सस्ता अनाज जैसे अनेक योजनाएं है जिसके माध्यम से जनता के लिए कार्य किया।
के भूपेश बघेल की लबरा सरकार है जो झूठी कसम खाकर सत्ता में आ गई है ।घोषणा पत्र में टी एस सिंह देव और भूपेष बघेल ने 36 वादे किए गए जिसे आज तक पूरा नही किया गया है

आप सभी से आग्रह की माफिया राज, भरष्टाचार चारी,अत्याचारी लूट खसोट वाली सरकार को उखाड़ फेंके।

इस अवसर पर जीवन पांडेय दिनेश गोरहा, गलीराम प्रजापति, अनिल सिंह विवेक पांडेय ऋषि कश्यप, संतोष कश्यप, ओंकार सोनी, निखल‌ श्रीवास कृष्ण कुमार साहू निलय तिवारी ,बंशी पाड़े, राजेश सोनी गुलजीत सिंह खुराना, कोमल सिंह ,अजय यादव, राकेश तिवारी ,तिलक देवांगन सहित सैकड़ों भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किसानो की तारिफ की
भकुर्रा नवापारा तख़तपुर विधानसभा का ऐसा ग्राम क्षेत्र है जहाँ भाजपा का वर्चस्व रहा है-पटेल समाज के बहुलता वाले इस गांव में सब्जी बाड़ी की बहुलता है।
डॉ रमन सिंह ने इस गांव की प्रशंसा करते हुए पुनः आने का वादा किया

झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वालों का साथ ना दें
विधानसभा चुनाव 2023 की चर्चा करते हुए ,,लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी जनता से समर्थन की अपील की उन्होंने बताया कि 45 करोड़ जनधन के खाते खुले जिसमे 40 अरब रुपये विभिन्न योजनाओं के तहत गरीबो के खाते में ट्रांसफर हुए 2करोड़ 40 लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने।

error: Content is protected !!