छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रशासन और नगर निगम के छाती में होरा भुंजने वाले कबाड़ी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.. लंबे समय से फरार था छोटू कबाड़ी..

बिलासपुर।लंबे समय से बस स्टैंड में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर प्रशासन और नगर निगम की छाती पर होरा भुंजने वाले धनेश पांडे और छोटू कबाड़ी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है बता दे कि पुलिस को चकमा दे शहर में ही लंबे समय से छोटू कबाड़ी फरार चल रहा था जिसे सूचना पर आज कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.. बीते 1 जुलाई को नाबालिग ने कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया था और आरोपी धनेश पांडे और छोटू कबाड़ी की तलाश कर रही थी लेकिन शहर में रहने के बावजूद भी छोटू कबाड़ी लगातार पुलिस की पकड़ से फरार रहने में कामयाब हो रहा था लेकिन आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धनेश पांडे और छोटू कबाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.. छोटू कबाड़ी अपने पिता अनिल कबाड़ी के साथ मिलकर खुलेआम बस स्टैंड में अवैध कबाढ़ का धंधा चलाता है लेकिन जिस प्रशासन के सामने बड़े-बड़े व्यापारियों और धन्ना सेठों की नहीं चलती है उनके सामने भी इन कबाड़ का व्यापार करने वाले ने अपना साम्राज्य फैला रखा है और क्षेत्र में अवैध कब्जा जमाकर कबाड़ का व्यापार कर रहे हैं.. इस दौरान खुलेआम चोरी के सामान को ठिकाने लगाने का काम बाप बेटे द्वारा किया जाता है लेकिन इस पर पुलिस से लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम कोई कड़ी कार्रवाई करती नजर नहीं आती है..

error: Content is protected !!