
डेस्क खबर बिलासपुर ../शीतला माता मंदिर, तारबहार में सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य में डॉक्टर समर्थ शर्मा का विशेष सहयोग रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह (शेट्टी) की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 100 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में शीतला माता मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। आयोजन को सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से संपन्न किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया।
इस अवसर पर डॉक्टर समर्थ शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने का यह प्रयास मानव सेवा की दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है। आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने की बात उन्होंने कही।
कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह (शेट्टी) ने डॉक्टर समर्थ शर्मा के इस सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। समिति सदस्यों ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सहयोग, संवेदना और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं और अन्य लोगों को भी सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
