डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर कोर्ट परिसर में विवाद मामला : दो पक्षों पर गैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज !! एसएसपी के निर्देश के बाद FIR दर्ज .! हुड़दंगी कोर्ट के मुख्य द्वार  पर कुंडी लगा कर हुए फरार ??



डेस्क खबर बिलासपुर ../ तखतपुर में कथा प्रवचन के दौरान सतनामी समाज पर की गई विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कथा वाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने गैर ज़मानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, आशुतोष चैतन्य महाराज को कथित आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कोर्ट में पेश किया जा रहा था। इसी दौरान सतनामी समाज के लोगों ने कोर्ट परिसर में उनके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और आपत्तिजनक नारे लगाए । जिसके बाद, हिंदू संगठनों के समर्थक उनके बचाव में पहुँच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों समूहों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते स्थिति विवाद में बदल गई। इस दौरान वकीलों से भी कुछ असामाजिक तत्वों ने अमर्यादित भाषा में बात कर जबरन मामले को तुल देने की कोशिश की जिसके बाद वकीलों का गुस्सा भड़क गया और पुलिस ने किसी तरह असामाजिक तत्वों को कोर्ट परिसर से बाहर खदेड़ दिया था ।



हंगामा बढ़ने पर कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कठोर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय परिसर में अशांति फैलाना गंभीर अपराध है और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही इस मामले में कुछ लोग कोर्ट का मुख्य गेट भी बंद करते नजर आए । इस मामले में कोर्ट परिसर के अंदर हुए हंगामे और गालीगलौच की घटना के बाद वकीलों में काफी आक्रोश और और इस मामले में वकीलों से मिली जानकारी के अनुसार एक प्रतिनिमंडल इस पूरे मुद्दे पर बिलासपुर कलेक्टर और एसएसपी से मुलाकात कर अपनी मांगे रखने की तैयारी में है ।

error: Content is protected !!