ग्रामीणों ने बाइक चोरों को सिखाया सबक, रस्सी से बांध दी तालिबानी सजा … वीडियो हुआ वायरल ..कानून व्यवस्था पर उठे सवाल ..?


डेस्क खबर .. / बलरामपुर जिले के चांदों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुरियाडीह गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में दो बाइक चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी तरह से कानून का पाठ पढ़ाते हुए चोरों को बाइक से बांध दिया और बीच सड़क पर सबक सिखाया। और जमकर युवकों की पिटाई भी की । वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों को बाइक पर लिटा कर उसी बाइक से बांध दिया गया है, जिसे वे चुराने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों का गुस्सा देखते ही बनता है, क्योंकि क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, इस वायरल वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है ।साथ ही पुलिस ने अपील कर रही है कि कोई भी इस तरह कानून अपने हाथ में न लें वही बाइक चोरी की घटना के कारण युवकों को दी जा रही तालिबानी सजा के वीडियो ने इस कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

